Home Breaking असत्य पर सत्य की जीत का पर्व उल्लास से मना, धूमधाम से...

असत्य पर सत्य की जीत का पर्व उल्लास से मना, धूमधाम से की विदाई, दशहरा शांतिपूर्वक संपन्न

49
0



हिरमी – रावन : कुथरौद में दशहरा का पर्व इस वर्ष भी शांतिपूर्वक और उल्लास के साथ मनाया गया।दशहरा कमेटी मेला कुथरौद द्वारा आयोजित इस पर्व में क्षेत्र के कोने-कोने से भारी संख्या में लोग मेला देखने पहुंचे। यह पर्व हर वर्ष की भांति असत्य पर सत्य की विजय के रूप में धूमधाम से मनाया गया।डाँ मोहन लाल वर्मा सभापति उद्योग एवं सहाकारिता समिति जिला पंचायत बलौदाबाजार, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति डी के कालेज ब. बा.ने विजयादशमी के पावन पर्व पर सबको ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुये कहा हर पर्व मनाने के पीछे कोई ना कोई संदेश जरूर छुपा होता है। यह पर्व हमें हर वर्ष स्मरण दिलाता है कि अधर्म पर धर्म की जीत, भगवान राम ने किन-किन कठिनाइयों को पार करते हुए ,धर्म का नाश कर,रावण पर विजय प्राप्त किया था। हमें भी अधर्म का सामना साहस के साथ करना चाहिए क्योंकि जीत हमेशा सत्य की ही होती है। साहस ही किसी व्यक्ति में वीरता पैदा करता है और वीरता से विजय का मार्ग प्रशस्त होता है।विजय दिवस की आप सबको पुनः मंगलकामनाएँ दी l दशहरा के पावन अवसर पर हिरमी के ग्रामीण अंचलो में रामलीला मैदानों में रावण दहन किया गया। धमतरी में 40 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन हुआ, जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान रामलीला मंडली ने रामायण के प्रसंगों का मंचन किया।l 40 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन हुआ, जिसमें रावण की नाभि पर तीर लगते ही पुतला आग उगलने लगा और तीन चरणों में उसका दहन हुआ। हिरमी दशहरा मैदान में 40 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन हुआ, जिसमें आतिशबाजी और जय श्रीराम के नारों के साथ रावण जल उठा।सत्य की विजय के रूप में धूमधाम से मनाया गया।रामलीला मैदान में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान द्वारा रावण वंश के सर्वनाश का मंचन किया गया। भगवान श्रीराम द्वारा रावण वध का दृश्य प्रस्तुत होते ही पूरा मैदान ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठा। उपस्थित जनसमूह ने विजयादशमी का उल्लास साझा किया।मेले में क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ विभिन्न वर्गों के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। इनमें सरपंच तारनदास अनंत, जनपद उमा अनंत, उपसरपंच रेखाकृष्णा वर्मा, पूर्व सरपंच शिव जायसवाल, अजय धुरंधर पू. सरपंच प्रतिनिधि एवं पंचगण शामिल थे। मेला कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here