Home Breaking पेंड्रा ब्रेकिंग दुर्गा नवमी के पावन अवसर पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के...

पेंड्रा ब्रेकिंग दुर्गा नवमी के पावन अवसर पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के आगमन से धन्य हुआ पेंड्रा नगर

66
0



सावंददाता अंशु सोनी पेंड्रा: दुर्गा नवमी जैसे शुभ अवसर पर पेंड्रा नगर का वातावरण अद्वितीय आस्था और भक्ति से ओत-प्रोत हो उठा। परम पूज्य श्री 1008 जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज के आगमन से नगरवासियों का हृदय उल्लास और गर्व से भर गया।भव्य स्वागत और भक्तिभाव का उत्सवजगद्गुरु के नगर प्रवेश करते ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। चारों ओर जय श्रीराम के उद्घोष गूंज उठे और पुष्पवर्षा से वातावरण पावन हो गया।संत का आशीर्वाद, नगर का सौभाग्यइस अवसर पर स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी ने कहा—“दुर्गा नवमी जैसे पुण्य दिन पर ऐसे महापुरुष का चरणकमल पेंड्रा नगर में पड़ना हम सभी के लिए परम सौभाग्य और आशीर्वाद है।”श्रद्धालुओं और नगर के गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर गुरुदेव के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।प्रमुख अतिथि एवं नगरवासीइस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे —प्रकाश साहू (जिला मंत्री, विश्व हिंदू परिषद), सरोज सिंह पवार, बृजेश सोनी, निखिल परिहार, प्रिया त्रिवेदी, आकांक्षा साहू, कशिश साहू, विभा तिवारी, अनीता माझी, रश्मि परिहार, दिशा मानिकपुरी, मंजू गौतम, आंचल सिंह, रामेश्वरी धुर्वे, नवीन विश्वकर्मा, शिवम साहू, भूपेंद्र चौधरी, देवांश तिवारी, शुभम गुप्ता, विमल मिश्रा,सहित बड़ी संख्या में नगरवासी।नगर की आस्था का प्रतीकरामभद्राचार्य जी के दिव्य आगमन को नगरवासियों ने श्रीराम की विशेष कृपा और आशीर्वाद माना। भक्तों का कहना था कि दुर्गा नवमी के पावन दिन यह संगम आने वाले दिनों में नगर की भक्ति, संस्कृति और एकता को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here