
ब्लॉक संवाददाता मनीषा टंडन: नवापारा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर जय मां नवदुर्गा सेवा समिति, दुर्गा मंदिर नवापारा के तत्वावधान में जस गीत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। माँ दुर्गा की भक्ति और सांस्कृतिक परंपरा को संजोने वाले इस कार्यक्रम में नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य डॉ. मोहन लाल वर्मा शामिल हुए साथ ही ग्राम उपसरपंच लोकनाथ वर्मा ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अतिथियों ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से नई पीढ़ी में हमारी संस्कृति और भक्ति परंपरा जीवित रहती है।प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने माँ दुर्गा की स्तुति में भावपूर्ण जस गीत प्रस्तुत किए, जिनमें भक्ति और लोक संगीत का सुंदर संगम देखने को मिला। दर्शक मंत्रमुग्ध होकर कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद लेते रहे और तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा।इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामूहिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का भी एक सुंदर प्रयास साबित हुआ।







