Home Breaking HIRMI: आंगनबाड़ी केंद्र सकलोर में मनाया गया सुपोषण माह

HIRMI: आंगनबाड़ी केंद्र सकलोर में मनाया गया सुपोषण माह

59
0



हिरमी – रावन : सिमगा ब्लाक के हिरमी सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकलोर के आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय पोषण आहार माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सकलोर के सरपंच ममतावेदप्रकाश वर्मा अतिथि रहे l इस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि सरकार प्रति वर्ष सितंबर माह में एक से 16 दिसम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्देश जारी किया गया। सरिता वर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में रहने वाले बच्चे कुपोषण के शिकार होते है, जिसके चलते बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास सही ढंग से नहीं हो पाता है। वेदप्रकाश वर्मा ने कहा कुपोषण से बचाने के लिए स्वस्थ और संतुलित आहार बच्चो को दें, जिसमें फल, सब्जियां, अनाज, दालें और डेयरी उत्पाद शामिल हों. नियमित भोजन दें, प्रसंस्कृत और तले-भुने खाद्य पदार्थों से बचें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाये और खनिज तथा विटामिन का सेवन कराये. कुपोषण की स्थिति में डॉक्टर या आहार विशेषज्ञ से सलाह लें और उनकी बताए गए पोषक तत्वों की खुराक या पूरक आहार देवें.lसरिता वर्मा ने कहा सरकार की योजना के तहत उक्त अभियान के अंतर्गत गरम भोजन, रेडी टू ईट का वितरण कर छोटे बच्चों को कुपोषित होने से बचाना है।पोषण वाटिका विकसित करने और पौधारोपण करने की बात राष्ट्रीय पोषण माह 2025 में मुख्य रूप से सितंबर माह को चार सप्ताह में विभक्त कर अलग-अलग गतिविधियां संचालित करने का आदेश जारी किया गया है। प्रथम सप्ताह में आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों ग्राम पंचायतों व अन्य उपलब्ध सामुदायिक स्थानों पर पोषण वाटिका विकसित करने और पौधारोपण करने की बात कही गईं है एवं विभागीय जानकारी दी व राष्ट्रीय पोषण आहार अवसर पर 1000 दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी गई कि गर्भवस्था से लेकर 2 वर्ष उम्र तक बच्चो की पोषण, स्वास्थय पर विशेष ध्यान रखना है बढ़ते उम्र साथ बच्बों के आहार को भी बढ़ाना है तभी बच्चों के सेहत एक स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सकता है और माँ और बच्चा दोनों स्वास्थ्य रहे। पोषाण आहार पर अधिक से अनजागरूकता फैलाये ताकी कुपोषण मुक्त समाज निर्माण हो उक्त कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि वेदप्रकाश वर्मा ने कहा पंच दाऊलाल कोशले महिला बाल विकास के पर्यवेक्षक-सरिता वर्मा स्वास्थय विभाग से मंजू ध्रुव, RHO चेतन साहू, इश्वरी वर्मा,सरस्वती कोशले साहाः खेमिन साहू याहिनी, गर्भवती शिशुवती एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here