Home Breaking FIR दर्ज कराने पर सिरफिरे आशिक को आया गुस्सा, लड़की के भाई...

FIR दर्ज कराने पर सिरफिरे आशिक को आया गुस्सा, लड़की के भाई समेत 2 लोगों पर चाकू से किया हमला, बीच बचाव करने आए दोस्त की हुई…

82
0



भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीती रात एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के चलते लड़की के भाई के दोस्त की हत्या कर दी. मामला खुर्शीपार थाना का है जहां एक सिरफिरा आशिक लड़की से मिलने दीवार कूदकर घर के अंदर घुस जाता है. मामले के बाद लड़की के भाई ने जब युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराई, तो गुस्साए युवक ने देर रात पहुंचकर चाकू से हमला कर दिया. हमले में बीच-बचाव करने आया दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुरेंद्र महानंद, योगेंद्र की चचेरी बहन से एकतरफा प्रेम करता था. इसी कारण कुछ महीने पहले वह दीवार फांदकर योगेंद्र के घर में घुस गया था. इस पर योगेंद्र के परिजनों ने उसके खिलाफ खुर्शीपार थाने में अपराध दर्ज कराया था. तभी से सुरेंद्र और योगेंद्र के बीच रंजिश चल रही थी.घटना कैसे हुईबीती रात लगभग 11:30 बजे कामेश राव और योगेंद्र सिंह बस्ती में बैठे हुए थे. तभी अचानक वहां पहुंचे आरोपी ने योगेंद्र से बहस शुरू कर दी. बीच-बचाव करने आए कामेश को आरोपी ने चाकू से गोद डाला. इस दौरान योगेंद्र पर भी हमला किया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल कामेश को स्थानीय लोगों ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.पुलिस की कार्रवाईहत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि यह मामला एकतरफा प्यार और पुराने विवाद से जुड़ा है. आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here