Home Breaking HIRMI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कुथरौद में स्वच्छता अभियान

HIRMI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कुथरौद में स्वच्छता अभियान

54
0



हिरमी- रावन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जिला पंचायत सभापति डॉ. मोहन लाल वर्मा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कुथरौद में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर साफ-सफाई कर स्वच्छता और जन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।डॉ. वर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन की महत्वता को बताते हुए ग्रामीणों से अपील की कि गांव को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में सभी लोग सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से न केवल बीमारियां दूर होती हैं, बल्कि गांव की छवि भी निखरती है।स्वच्छता अभियान में ग्राम की कई महिलाएं बढ़-चढ़कर शामिल हुईं। इनमें वंदना, रामबती पटेल, कमला वैष्णव, भागमती ध्रुव, आशा पटेल, कुंती पटेल, जानकी पटेल और उषा वैष्णव प्रमुख रूप से उपस्थित थीं। इन महिलाओं ने झाड़ू लगाकर, कचरा इकट्ठा कर और आसपास की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। ग्रामीणों ने भी इस अभियान का समर्थन करते हुए स्वच्छ और स्वस्थ समाज निर्माण का संकल्प लिया।इस दौरान डॉ. वर्मा ने कहा कियत्र स्वच्छता तत्र स्वास्थ्यं, यत्र स्वास्थ्यं तत्र सुखं। स्वच्छता सेवारूपेण, कर्तव्या सर्वदैव च॥ आज यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में सेवा कार्यों के रूप में मनाया जा रहा है और कुथरौद में यह स्वच्छता अभियान उसी का एक हिस्सा है। उन्होंने ग्रामीणों को संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। गांव में हुए इस कार्यक्रम ने न केवल लोगों को जागरूक किया, बल्कि सामूहिक सहयोग और एकता की भावना को भी मजबूत किया। अभियान के अंत में ग्रामीणों ने भविष्य में नियमित रूप से स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।।स्वच्छता अभियान में ग्राम की महिला वंदना ,रामबती पटेल,कमला वैष्णव,भागमती ध्रुव,आशा पटेल,कुंती पटेल,जानकी पटेल,उषा वैष्णव, और ग्रामीण महिला उपस्थित थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here