
रिश्तों का रियलिटी शो..जीजा-साली और साला-बहन की प्रेम कहानी ने गांव को किया हैरान.. थाने में पंचायत, चौपालों में चर्चा..बरेली की डबल लव स्टोरी बनी पब्लिक ड्रामा
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP बरेली जिले से एक ऐसा प्रेम-प्रसंग सामने आया है जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया है। 1. केशव कुमार (28) जो छह साल से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है, 23 अगस्त को अपनी 19 वर्षीय साली कल्पना को लेकर फरार हो गया। 2. अगले ही दिन, 24 अगस्त को केशव की पत्नी का भाई रवींद्र (22), केशव की 19 वर्षीय बहन को लेकर चुपचाप घर से निकल गया। गांव में हड़कंप मच गया। चौपालों पर चर्चा गर्म हो गई। मामला नवाबगंज थाने तक पहुंचा। पुलिस ने दोनों जोड़ों को 14 और 15 सितंबर को खोज निकाला और थाने में बैठाया। थाने में क्या हुआ? दोनों युवतियों ने साफ कह दिया कि वे अपने-अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हैं। परिवारों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया। न मुकदमा, न हंगामा।







