
बलौदाबाजार हिरमी: अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के पास ओवरब्रिज पर आज सुबह स्कूली छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर दिया। उनकी तीन प्रमुख मांगों को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया गया, जिससे हिरमी-सकलोर मार्ग पर करीब 3 किलोमीटर तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
छात्रों की मुख्य मांगें इस प्रकार हैं: टूटी हुई सड़क की मरम्मत:करीब 3 किमी लंबा सड़क मार्ग पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुका है, जिससे छात्रों को स्कूल आने-जाने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूल बस सेवा की मांग:ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्रों ने अल्ट्राटेक प्रबंधन द्वारा नियमित बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक यातायात मिल सके।
ओवरब्रिज की सीढ़ी हटाकर पुराना रास्ता बहाल करने की मांग:छात्रों ने हिरमी ओवरब्रिज में बनी सीढ़ियों को असुविधाजनक और असुरक्षित बताते हुए पुराने, सीधे रास्ते को दोबारा चालू करने की मांग की है।घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और छात्रों से बातचीत कर स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की। प्रदर्शन फिलहाल शांतिपूर्ण रहा, लेकिन छात्र अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं। खबर लगातार अपडेट की जा रही है…







