
सावंददाता अंशु सोनी दुबटिया: जिले में एक बार फिर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। दुबटियां के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल मां-बेटे को यातायात विभाग के अधिकारियों ने तत्काल मदद पहुंचाई।जानकारी के अनुसार, कोलवीरा निवासी लोकेश कुमार अपनी मां को पेंड्रा अस्पताल से इलाज कराकर मोटरसाइकिल से कोलवीरा लौट रहे थे। इसी दौरान दुबटियां के पास उनकी मोटरसाइकिल एक पिकअप वाहन से टकरा गई। हादसे में लोकेश घायल हो गए।मौके पर मौजूद यातायात सूबेदार सिद्धार्थ शुक्ला और विकास पाण्डेय ने तुरंत मानवीय पहल दिखाते हुए मां-बेटे को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। उनकी त्वरित कार्रवाई से घायल को समय पर इलाज मिल सका।स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस मानवीय कदम की सराहना की है।







