Home Breaking TILDA: आबकारी अधिकारी ने मारा तमाचा… Video Viral, 60 हजार मांगने का...

TILDA: आबकारी अधिकारी ने मारा तमाचा… Video Viral, 60 हजार मांगने का आरोप, 25000 लिए!

93
0



TILDA: आबकारी अधिकारी ने मारा तमाचा… Video Viral, 60 हजार मांगने का आरोप, 25000 लिए!

तिल्दा नेवरा : की एक शराब दुकान में ओवररेट शराब बेचने और अवैध वसूली को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है. आबकारी विभाग के संभागीय उड़नदस्ता अधिकारी उत्तम भारद्वाज पर दुकान के सुपरवाइजर को थप्पड़ मारने और गाली-गलौज करने का गंभीर आरोप लगा है. इतना ही नहीं, अधिकारी ने कर्मचारियों से 60 हजार रुपये की मांग की, और अंततः 25 हजार रुपये लेकर माने. इस घटना की लिखित शिकायत दुकान के सेल्समैन ने दर्ज कराई है, जिसके आधार पर जांच शुरू हो गई है. अधिकारी के तमाचा मारने का भी वीडियो सामने आया है.घटना 2 सितंबर की है, जब आबकारी विभाग के उड़नदस्ता अधिकारी उत्तम भारद्वाज तिल्दा की शराब दुकान पर पहुंचे. आरोप है कि अधिकारी ने दुकान के कर्मचारियों पर ओवररेट में शराब बेचने का इल्जाम लगाया और 60 हजार रुपये की मांग की. दुकान के सुपरवाइजर मधु राय ने इसका विरोध करते हुए कहा कि वे निर्धारित कीमत पर ही शराब बेच रहे हैं और किसी भी तरह की अवैध वसूली में शामिल नहीं हैं. इस जवाब से नाराज अधिकारी ने सुपरवाइजर के साथ बहस शुरू कर दी, जो जल्द ही हिंसक रूप ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुस्से में आकर उत्तम भारद्वाज ने सुपरवाइजर मधु राय को थप्पड़ मार दिया और उनके साथ गाली-गलौज की. कर्मचारियों के विरोध के बावजूद अधिकारी ने 25 हजार रुपये लेकर ही दम लिया. इस घटना से दुकान के कर्मचारियों में आक्रोश है, और उन्होंने इसकी लिखित शिकायत आबकारी विभाग में दर्ज कराई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here