
तिल्दा नेवरा: सुतनु गोस्वामी मैनेजर संभव स्टील ट्यूब्स प्रा0लि0 सरोरा ने दिनांक 07.07.2025 को लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि संभव स्टील ट्यूब्स प्रा0लि0 सरोरा का के.मुकंद एण्ड को अमदाबाद गुजरात की कंपनी से एम.एस. पाईप का सौदा होने पर ट्रक क्र. GJ 12 BY 6503 चालक अब्दुल ए भदाला की ट्रक में एम.एस. पाईप 35.300 टन कीमती 21,13,377/रू को उक्त ट्रक में लोड करवाकर मय बिल्टी, कागजात देकर दिनांक 27.06.2025 के 06ः40 बजे कंपनी से रवाना किया गया था किन्तु माल दिनांक 07.07.25 तक संबंधित कंपनी तक नही पहुचा व ड्रायवर का मोबाईल नंबर बंद बताने से ट्रांस्पोर्ट कंपनी से संपर्क करने पर उक्त ट्रक एवं चालक के बारे में कोई जानकारी नही होना बताया। उक्त ट्रक ड्राईवर द्वारा कंपनी से माल लेकर संबंधित कंपनी को न पहुचाकर अमानत में खयानत किया गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर माल मुल्जिम की पतासाजी में लिया गया। दौरान पतासाजी के उक्त ट्रक लावारिस हालत में दिनांक 10.07.2025 को मिनी पंजाब ढाबा परागपुर चैक थाना मुंदरा जिला वेस्ट कच्छ गुजरात से जप्त किया गया। आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस टीम जिला कच्छ गुजरात रवाना की गई जहां पर पतासाजी पर आरोपी ट्रक का चालक मिलने पर थाना तिल्दा नेवरा लाया गया जिससे पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी रजक भाई देगडा के द्वारा उक्त माल को कही पर बिक्री कर देना तथा फरार हो जाना बताया है। आरोपी चालक अब्दुल ए भदाला को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया।माल को नियत स्थान में न पहुॅचाकर अन्य साथी आरोपी ने कही बिक्री कर दिया। आरोपी ट्रक क्रमांक GJ 12 BY 6503 को पुलिस ने लावारिस हालत में किया था वेस्ट कच्छ गुजरात से जप्त मुख्य आरोपी रजक भाई देगडा की पता तलाश की जा रही है। नाम पता आरोपी -अब्दुल ए भदाला उर्फ पिंजारी रजक अलीमामद पिता पिंजारी अलीमामद उम्र 55 साल निवासी मोटासलाया दामावढी विद थाना माढवी मरीन जिला कच्छ गुजरात।






