
सावंददाता अंशु सोनी पेंड्रा/भिलाई: जिले का नाम रोशन करते हुए पेंड्रा की मूल निवासी और वर्तमान में भिलाई में कार्यरत श्रीमती संगीता साहू को अहमदाबाद में आयोजित ग्रैंड इवेंट में बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।यह आयोजन ब्यूटी क्लब एसोसिएशन द्वारा किया गया था, जिसमें देशभर के नामी मेकअप आर्टिस्टों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, अभिनेत्री जरीन खान और ब्राज़ील के इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट अलकांता थे, जिन्होंने 30 देशों में मेकअप ट्रेनिंग दी है।इवेंट के समापन अवसर पर शिल्पा शेट्टी ने संगीता साहू को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवॉर्ड प्रदान किया और उनके हुनर की जमकर सराहना की। इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने संगीता के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं।सम्मान पाकर उत्साहित संगीता साहू ने कहा –“जब हमारे काम की पहचान इतनी बड़ी हस्तियों द्वारा होती है तो यह हमें और बेहतर करने की प्रेरणा देती है।”इस उपलब्धि पर पेंड्रा और भिलाई के लोगों में खुशी की लहर है और उन्हें लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं।







