Home Breaking गणेश पंडाल पर गिरा विशालकाय पेड़, पंडाल में मौजूद बच्चों को भगवान...

गणेश पंडाल पर गिरा विशालकाय पेड़, पंडाल में मौजूद बच्चों को भगवान ने बचाया

80
0



कोरबा : जिले के पूर्व की सीएसईबी कॉलोनी में एक बड़ा हादसा होते-होतें रह गया। वार्ड क्रमांक 21 के अंतर्गत आने वाली इस कॉलोनी में गणेश के पूजा पंडाल पर आज सुबह एक विशालकाय पेड़ गिर पड़ा। यहां के पार्षद राकेश वर्मा ने बताया कि जिस वक्त यह घटना घाटी, पांच बच्चे पंडाल के अंदर बैठे हुए थे, मगर देव योग से वे सभी सुरक्षित बच गए। यहां लोग भगवन श्रीगणेश और और अन्य देवी-देवताओं का शुक्र मानते देखे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here