
देवर-भाभी क़े बीच में आया.. मारा गया प्रेमी…भाभी क़े बॉयफ्रेंड को देवर ने दोस्त संग मिलकर मौत की नींद सुलाया… एक साल बाद पकडे गए क़ातिल
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP में वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के कटारी निवासी विशाल कुमार की हत्या की गुत्थी दशाश्वमेध पुलिस ने एक साल बाद सुलझा ली। विशाल की अगवा कर हत्या में दो आरोपियों वीरू कुमार और दोस्त दिलीप कुमार को पुलिस ने रामचंदीपुर पुल सारनाथ से गिरफ्तार किया। भाभी के साथ अवैध संबंध के शक में देवर वीरू और दोस्त दिलीप ने तीन अगस्त 2024 को रिश्तेदार विशाल को पहले शराब पिलाई। फिर चाकू से गले और पेट में वार करने के बाद रामचंदीपुर पुल से वरुणा में फेंक दिया। 2000 मोबाईलो की कॉल डिटेल खंगालने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।






