
तिल्दा नेवरा: कल 2 सितंबर नासिर हुसैन खान नेवरा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने घर में 5-6 नग बकरा बकरी रखा हुआ है। दिनांक 01.09.2025 को सुबह वह अपने घर के बाहर चबूतरा में बैठा था कि करीब 08ः20 बजे घर के बाहर रोड में बकरा बकरी बैठे हुये थे कि लाल रंग के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 पी.क्यू. 0454 में तीन अज्ञात व्यक्ति आये और नासिर के घर के बाहर बैठे 01 नग बकरी काला सफेद रंग कीमती 3000/रू को अपने साथ चोरी कर वे लोग वहां से भाग गये कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना पतासाजी में लिया गया। तिल्दा पुलिस के द्वारा मोटरसायकल के संबंध मे पतासाजी व मुखबिर सुचना के आधार पर सोमू यादव को हिरासत मे लेकर पूछताक्ष करने पर अपने अन्य साथियो के साथ एक नग बकरी को चोरी कर घर में छिपाकर रखना बताये जिस पर आरोपियो से प्रार्थी की चोरी की गई एक नग बकरी कीमती 3000/रू को जप्त किया गया है तथा आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया। बकरी चोरी करने वाले 02 युवको को तिल्दा पुलिस नें किया गिरफ्तार 01 नग बकरी कीमती 3000/रू सहित आरोपियो से घटना में प्रयुक्त मो0सा0 कीमती 60000/रू किया गया जप्त।
नाम पता आरोपियान 01- साहिल आदिवान पिता राजेन्द्र आदिवान उम्र 18 साल 08 माह 02- रोशन रगडे पिता स्व0 संतोष रगडे उम्र 23 साल सभी निवासी वार्ड क्र0 11 गोवर्धन नगर नेवरा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0।






