
गंभीर का मजेदार अंदाज, कोहली बने Desi Boy, गिल बने Most Stylish तो वही बुमराह को कहा ‘Speed’…..
न्यूज डेस्क दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) फाइनल में टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर एकदम अलग अंदाज़ में नज़र आए। इस बार उन्होंने क्रिकेटर्स को उनके खेल और स्टाइल के हिसाब से नए-नए निकनेम दिए, जिन्हें सुनकर फैंस भी खुश हो गए। विराट कोहली को मिला ‘Desi Boy’ का टैग। तो सचिन तेंदुलकर बन गए ‘Clutch’। वहीं बता दें कि जसप्रीत बुमराह को कहा ‘Speed’। साथ ही बताते चलें कि गंभीर के हिसाब से शुभमन गिल ‘Most Stylish’ प्लेयर हैं।







