
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही की आंगनबाड़ी सहायिका संघ की कार्यकर्ताओं ने किया बड़ा प्रदर्शन,जिले की हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर उतरी सड़क पर।गौरेला लाल बंगला प्रदर्शन स्थल से हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने संजय चौक तक निकाली रैली।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) कार्यालय पेंड्रारोड में पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन देकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मूलभूत और बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने की मांग की है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दो टूक कहना है कि हमारी सरकार अंधी भी है बहरी भी है हम कितना भी प्रदर्शन करें कितना भी लिख पढ़कर दे हमारी मांग को सरकार सुनती ही नही,अगर यही हाल रहा तो हम लोग इस सरकार को बदलने को मजबूर होंगे,इनका कहना है हम अपनी मांगों को लेकर समय समय पर प्रदर्शन करते रहे है लेकिन हमारी कोई मांग छत्तीसगढ़ सरकार ने मानी है यदि हमारी मांगे पूरी नही होती तो हम आगामी समय में प्रदेश स्तर पर बड़ा और उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।






