
शादी के झांसे पर मुसलमान बन गए नरेंद्र शर्मा
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: शाहपुर थाना क्षेत्र के किनौनी गांव में शादी के झांसे में आकर नरेंद्र शर्मा का धर्म परिवर्तन करवा दिया गया और उनकी संपत्ति हड़प ली गई। पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही यामीन नामक व्यक्ति ने पहले दोस्ती की, फिर नशे की दवाइयाँ देकर कागजात पर दस्तखत करवा लिए। आरोप है कि यामीन ने नशे की हालत में नरेंद्र का खतना भी करवा दिया और धीरे-धीरे उनकी करीब सवा तीन करोड़ की जमीन अपने और परिजनों के नाम करा ली। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी यामीन समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में यामीन ने अपराध कबूल कर लिया। इस घटना पर धर्म परिवर्तन कानून 2021 समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट व संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।







