Home Breaking गृह दोष ख़त्म करने क़े लिए दादा ने पौते की बलि चढ़ाई,...

गृह दोष ख़त्म करने क़े लिए दादा ने पौते की बलि चढ़ाई, नाले में फेंक दी सिर कटी लाश, क़ातिल पकड़ा गया, तांत्रिक की तलाश

32
0



गृह दोष ख़त्म करने क़े लिए दादा ने पौते की बलि चढ़ाई… नाले में फेंक दी सिर कटी लाश, क़ातिल पकड़ा गया… तांत्रिक की तलाश

न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP क़े प्रयागराज में 17 वर्ष क़े यश की नाले से मिली सिरकटी लाश का केस पुलिस ने सॉल्व किया। किशोर की हत्या उसी क़े रिश्ते क़े दादा शरण सिंह ने की थी। उसने किशोर को स्कूल जाते किडनेप किया फिर उसकी बलि चढ़ाई। दरअसल कुछ दिन पहले शरण सिंह क़े बेटा व बेटी ने सुसाइड कर लिया था। अब तांत्रिक ने बताया था की उनकी ऐज यानि 16+ क़े किसी लड़के की बलि चढानी होगी.. तभी गृह दोष ख़त्म होगे… उसने बच्चे की गला काटकर बलि चढ़ा दी। लाश फैकते सीसी कैमरे में कैद हुआ तो केस खुल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here