Home Breaking डेढ़ साल के मासूम की नहर में मिली लाश, परिजनों पर टूटा...

डेढ़ साल के मासूम की नहर में मिली लाश, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

87
0



डेढ़ साल के मासूम हिमांशु की नहर में मिली लाश, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

बिलासपुर: मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम टिकारी निवासी डेढ़ वर्षीय मासूम हिमांशु यादव का शव लापता होने के शुक्रवार सुबह नहर से बरामद हुआ। मासूम बुधवार दोपहर अचानक घर से लापता हो गया था, जिसके बाद से परिजन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार को दोपहर करीब दो बजे हिमांशु घर में खेल रहा था। इसी दौरान उसने इशारे से ब्रश मांगा और घर के पीछे बाड़ी की ओर चला गया। कुछ देर बाद जब परिजनों ने खोजबीन की तो वह कहीं नहीं मिला। तलाश के दौरान नहर किनारे मासूम का ब्रश मिला, जिससे आशंका जताई गई कि बच्चा नहर में गिर गया होगा। गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने खारंग जलाशय से निकली नहर में करीब 10 किलोमीटर तक सघन तलाश अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा। शुक्रवार सुबह पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम केवतरा में ग्रामीणों ने नहर की झाड़ियों में फंसे एक बच्चे का शव देखा। सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को बुलाया। शव की पहचान हिमांशु यादव के रूप में हुई। करीब 15 किलोमीटर दूर मासूम का शव मिलने की खबर से परिजन बदहवास हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मासूम की असमय मौत से गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here