
स्पा की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़ अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश….
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: हरिद्वार के पेंटागन मॉल स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा सेंटर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और थाना सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा किया। मुख्य सरगना: अनुभव की पत्नी, निवासी आरके पुरम कॉलोनी, सिडकुल । गिरफ्तार: – महिला सरगना सहित 5 महिलाएं – 2 पुरुष: 1. सचिन पुत्र महावीर, निवासी ऋषिकेश 2. गणेश पुत्र दुलबुन, निवासी ऋषिकेश.स्पा की आड़ में चल रहा था रैकेट…. मुख्य आरोपी महिला वर्षों से हरियाणा, दिल्ली, यूपी और मुजफ्फरनगर से युवतियों को लाकर स्पा और सैलून की आड़ में देह व्यापार का संचालन कर रही थी। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।







