
दोस्त की पत्नी को मनाली ले गया, लौटा तो पति ने गोलियों से भून डाला…
न्यूज डेस्क दिल्ली: नजदीक फरीदाबाद में दोस्त की पत्नि क़े साथ हिल्स घूमकर लौटे युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गई.. घायल को गंभीर हालत में अस्पताल एडमिट कराया गया है। बीपीटीपी थानाक्षेत्र में ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 77 स्थित केएलजे सोसाइटी में शराब कारोबारी सुरेश कुमार अपने दोस्त विनोद कौशिक की पत्नि मेघा क़े साथ मनाली में नाईट स्टे करके लौटा था। आते ही विनोद ने गोलियां बरसा दी। उसे 3 गोलियां लगी है।दोस्त की पत्नी को मनाली ले गया, लौटा तो पति ने गोलियों से भून डाला…






