
घर में होने वाली हर एक्टिविटी को इंस्टाग्राम अकॉउंट पर अपलोड करती है बीवी?
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP क़े ग़ाज़ियाबाद में लोनी निवासी शाहनवाज़ बुधवार को अपने दो छोटे बच्चों संग पुलिस कार्यालय पहुँचे और पुलिस आयुक्त के सामने फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी इंस्टाग्राम रील्स की दीवानगी में इस हद तक पहुँच चुकी है कि अब उनकी और बच्चों की जान पर बन आई है।शाहनवाज़ ने बताया कि उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स के फेर में गैर मर्दों के साथ अश्लील रील्स बनाती है। जब वे विरोध करते हैं तो कहासुनी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसे भी इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देती है।पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पत्नी कई बार आत्महत्या का नाटक भी कर चुकी है। कभी बिजली का तार पकड़ लेती है, तो कभी खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने की धमकी देते हुए रील बनाती है। हालात तब और बिगड़ गए जब कुछ दिन पहले पत्नी ने चाकू लेकर उन पर हमला कर दिया।शाहनवाज़ ने इस वारदात का वीडियो पुलिस आयुक्त को दिखाते हुए कहा कि अब उन्हें और बच्चों को पत्नी से जान का ख़तरा है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई कि समय रहते कड़ी कार्रवाई की जाए, वरना किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।







