
भारतीय सेना का कमाल: रोबोटिक लेजर से हुई देश की पहली ब्लेडलैस मोतियाबिंद सर्जरी, जानें क्या है FLACS तकनीक
न्यूज डेस्क दिल्ली: भारतीय सेना के चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है. आर्मी अस्पताल रिसर्च एंड रेफरल (AHRR) ने रोबोटिक कस्टम लेजर मोतियाबिंद सर्जरी की शुरुआत की है, जो देश का पहला सरकारी संस्थान और दक्षिण एशिया में दूसरा है. इस तकनीक का नाम ALLY Adaptive Cataract Treatment System है, जो अत्याधुनिक लेजर तकनीक का उपयोग करती है. यह उपलब्धि ऑप्थल्मोलॉजी डिपार्टमेंट (नेत्र विभाग) के लिए एक बड़ी सफलता है क्योंकि इससे ब्लेडलैस,रोबोटिक और कंप्यूटर गाइडेड मोतियाबिंद सर्जरी का मार्ग खुल गया है, जिसे Femto-second Laser Assisted Cataract Surgery (FLACS) कहा जाता है.






