Home Breaking हरितालिका व्रत पूजन में गूँजी भक्ति की ध्वनि, विहिप मातृशक्ति द्वारा सामूहिक...

हरितालिका व्रत पूजन में गूँजी भक्ति की ध्वनि, विहिप मातृशक्ति द्वारा सामूहिक पूजन एवं हनुमान चालीसा पाठ सम्पन्न

62
0



हरितालिका व्रत पूजन में गूँजी भक्ति की ध्वनिविहिप मातृशक्ति द्वारा सामूहिक पूजन एवं हनुमान चालीसा पाठ सम्पन्न

गौरेला पेंड्रा मरवाही: भाद्रपद शुक्ल तृतीया के पावन अवसर पर विहिप मातृशक्ति की बहनों ने श्रद्धा एवं उत्साह के साथ हरितालिका व्रत पूजन सम्पन्न किया।माता गौरी और भगवान शंकर की विधिवत पूजा-अर्चना कर बहनों ने अखंड सौभाग्य, परिवार की मंगलकामना और समाज की उन्नति हेतु प्रार्थना की। पूजन उपरांत सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने व्रत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरितालिका तीज नारी शक्ति की आस्था, संयम और श्रद्धा का प्रतीक है। सामूहिक पूजन ने समाज में भक्ति, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश दिया।अंत में मातृशक्ति बहनों ने व्रत कथा श्रवण कर संकल्प लिया कि वे सदैव परिवार और राष्ट्र की उन्नति हेतु सतत कार्य करती रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here