Home Breaking सांस्कृतिक आयोजन हमारी धरोहर को जीवंत रखते हैं :- डॉ. मोहन

सांस्कृतिक आयोजन हमारी धरोहर को जीवंत रखते हैं :- डॉ. मोहन

61
0



सुहेला : समस्त ग्रामवासियो की ओर से मंगलवार रात श्रीराम चौक हिरमी में हरियाली तीज पर सुआ नृत्य का आयोजन किया। ज्ञान की देवी मा सरस्वती की छायाचित्र में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जहां महिलाओं ने तीज के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक जीवंत प्रदर्शन था। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अतिथि के रूप में डॉ मोहन लाल वर्मा ( सभापति उद्योग एवं सहाकारिता समिति जिला पंचायत बलौदाबाजार, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति डी के कालेज ब. बा. ) उपस्थित रहे। इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। पारंपरिक गीतों, नृत्यों और हरियाली तीज से संबंधित विशेष प्रस्तुतियों ने आयोजन स्थल पर उत्सव का माहौल बना दिया। डॉ. मोहन लाल वर्मा ने ग्राम हिरमी में आयोजित पारंपरिक सुआ नृत्य कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों की सराहना की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन हमारी धरोहर को जीवंत रखते हैं। सुआ नृत्य छत्तीसगढ़ की एक पुरानी और महत्वपूर्ण सांस्कृतिक परंपरा है, खासकर महिलाओं के बीच, जो अक्सर दीपावली के समय आयोजित की जाती है ऐसे कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने और अगली पीढ़ी तक पहुँचाने में मदद करते हैं डॉ. वर्मा ने ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति का गौरव है। उन्होंने इस तरह के आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत हिरमी सरपंच पुनऊ राम भारती, जनपद सदस्य सविता हेमंत यादव, शशिकांत साहू, पिकेश जायसवाल, मुकेश सिन्हा, छेदुराम पाल, रामजी ध्रुव, सुकलाल साहू, बलराम ध्रुव, अजीत ध्रुव, तिजऊ धीवर, एवं समस्त प्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here