
बालोद : आज छग पशुधन विभाग में कार्य आधारित मानदेय पर कार्य कार्य करने वाले छग कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता मेत्री और गौसेवक संघ ने जिला बालोद के कार्यकर्ता स्व विनोद देवांगन जो ग्राम गबदी ब्लाक गुंडरदही से रहा और संघ के लिए हमेशा कार्य करते थे जिनका आकस्मिक निधन हो गया। जिनके कार्यक्रम के लिए छग संघ की ओर से प्रमुख रूप से चंद्रशेखर सिंह राजपूत जी पुष्पकांत शर्मा जी धर्मेश अतनागर जी ज्ञानीराम यादव जी रामकृष्ण सिन्हा जी कमल किशोर पांडे जी साथ ही जिला बालोद राजनांदगांव रायपुर मुंगेली महासमुंद मानपुर मोहला बेमेतरा इस सभी जिला से सदस्य आए हुए थे जो सभी मिलकर पीड़ित परिवार को 51 हजार की सहयोग राशि उनके गृह ग्राम पहुंचकर दिया गया । जिला बालोद के प्रमुख राधेश्याम साहू जी ने विभिन्न जिलों से आए सभी प्रमुखों का आभार किया गया । और स्व विनोद देवांगन जी के लिए सभी ने श्रद्धांजलि दिया गया और आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया गया।साथ ही जिला बालोद के सदस्य में दुष्यंत साहू नारद साहू गोचंद्र मांडवी अश्वनी कुमार हेमंत साहू गुरुर से योगेश सेन दौलत साहू दिलीप यादव पूरन साहू लिलेश्वर साहू गुंडरदेही से तिलक सिंह कपिल राम ओम प्रकाश यादव पुरुषोत्तम तरुण कुमार डोंडी से दीनदयाल गोडे मोहित हिरवानी रेखराम निषाद संतोष कुमार श्रीराम अरकरे डौंडिलोहारा से किशोर साहू सुनहरे निषाद यशवंत मांडवी गणेशाराम नारायण रावते इत्यादि सभी लोग कार्यक्रम में आया रहा ।






