
संवाददाता अंशु सोनी दिल्ली: कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ, दिल्ली के तत्वावधान में आगामी 5 सितम्बर 2025 को ग़ालिब एकेडमी, दिल्ली में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देशभर से चयनित 30 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।इसी क्रम में श्री ओ.आर. कुरैशी, उर्दू शिक्षक, शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पेंड्रा का भी चयन किया गया है। उन्हें उर्दू के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।श्री कुरैशी को इससे पूर्व भी गोल्ड मेडल, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, तथा छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी रायपुर, छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर और छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन से सम्मान प्राप्त हो चुका है।कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ ने उनके कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। यह सम्मान पेंड्रा जिले ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।श्री कुरैशी इस सम्मान को ग्रहण करने के लिए शीघ्र ही दिल्ली प्रस्थान करेंगे।






