Home Breaking गणेश उत्सव को लेकर भक्तों में उल्लास, सज गया बाजार

गणेश उत्सव को लेकर भक्तों में उल्लास, सज गया बाजार

84
0



हिरमी- रावन : गणेश चतुर्थी के आने से पहले हिरमी, मोहरा के बाज़ारों में गणपति बप्पा की प्रतिमाएँ सजी हुई हैं, जो भक्तों के स्वागत के लिए तैयार हैं। यह त्योहार मुख्य रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता था, लेकिन अब पूरे देश में इसकी धूम है, और लोग बड़े उत्साह के साथ अपने घरों या सार्वजनिक पंडालों में गणपति को स्थापित करते हैं।गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजार में मिट्टी, पीओपी, आदि की मूर्तियां दुकानों पर सजने लगी हैं। मूर्तिकारों ने गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।गणेश चतुर्थी आने ही वाली है और भगवान गणेश के भक्तों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस साल 10 दिनों तक चलने वाला यह त्योहार 27 अगस्त से शुरू होकर 07 सितंबर तक चलेगा। बाजार में मिट्टी, पीओपी, आदि की मूर्तियां दुकानों पर सजने लगी हैं। मूर्तिकारों ने गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मूर्तियों पर रंग रोगन से लेकर आकर्षक परिधान चढ़ाये जा रहे है।व्यापारी आर्यनसुभाष वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया की पिछले सालों में मिट्टी के गणेश की प्रतिमाओं की मांग बढ़ी है, लेकिन वहीं कुछ ग्राहक मिट्टी की मूर्ति के दाम सुनकर पीओपी की मूर्ति को प्राथमिकता दे रहे है।मिट्टी की मूर्ति हैंडमेड होने के कारण पीओपी की तुलना में महंगी मिलती है ग्राहक मूर्तियां खरीदने लगे है हमारी दुकान पर 100 रुपए से 5000 रुपए तक की मूर्ति उपलब्ध है जिसमें 200 से 2500 रुपए तक की मूर्तियों की मांग अधिक है। इन बाजारों में हर तरफ रौनक और खुशियों का माहौल है। बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक सभी गणेश उत्सव के इस पर्व की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here