Home Breaking TILDA: पूर्व सरपंच की मौत का खुलासा, गैर इरादतन हत्या के मामले...

TILDA: पूर्व सरपंच की मौत का खुलासा, गैर इरादतन हत्या के मामले में 04 आरोपी गिरफ्तार

95
0



थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र के ग्राम छतोद खार स्थित ओमप्रकाश के खेत में लगाए थे करंट युक्त खुला बिजली का तार आरोपियान जीव जंतु क़ो मारने के उद्देश्य से खेत में लगाए थे करंट युक्त खुला बिजली तार करंट युक्त खुला बिजली तार की चपेट में आने से ओमप्रकाश वर्मा की हुई थी मृत्यु

तिल्दा नेवरा: दिनांक 11.08.25 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जीव जन्तु को मारने के आशय से थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र के ग्राम छतौद खार स्थित ओमप्रकाश वर्मा निवासी केंवतरा के खेत मेढ में करंट युक्त खुला बिजली तार लगाया गया था, जिसकी चपेट में आने से ओमप्रकाश वर्मा की मृत्यु हो गयी थी l जिस पर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया, जांच के दौरान अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में उक्त अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन व थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के नेतृत्व में थाना तिल्दा नेवरा की पुलिस टीम द्वारा मृतक के परिजनों सहित आसपास के लोगो से घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारभ किया गया l टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही खुले स्थान पर करंट लगाकर जीव जंतुओं का शिकार करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हित करने के प्रयास किया जा रहे थे l इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को इसी तरीका वारदात के आधार पर जीव जंतुओं का शिकार करने वाले लोगो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम गौरखेड़ा खरोरा निवासी विश्राम धीवर, चिन्ताराम यादव एवं धरम सिंह यादव को पड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी बलकरण वर्मा निवासी खरोरा के साथ मिलकर मृतक ओम प्रकाश वर्मा के खेत के मेढ़ में करंट युक्त खुला बिजली का तार लगाना स्वीकार किया गया l चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जी0आई0 खुला तार, बिजली वायर व मोटर साइकिल जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया l

गिरफ्तार आरोपी 01- चिन्ताराम यादव पिता स्व0 बलम यादव उम्र 50 साल 02- विश्राम धीवर पिता चैतराम धीवर उम्र 55 साल 03- धरम सिंह यादव पिता देवी उर्फ देवीचरण यादव उम्र 50 साल सभी निवासी ग्राम गौरखेडा थाना खरोरा जिला रायपुर छ0ग0 04- बलकरण वर्मा पिता प्रभुराम वर्मा उम्र 45 साल ग्राम वार्ड क्र0 03 केंवतरा थाना खरोरा जिला रायपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here