Home Breaking पत्रकारिता और शिक्षा को मिला संबल — गार्डन व ई-लाईब्रेरी के लिए...

पत्रकारिता और शिक्षा को मिला संबल — गार्डन व ई-लाईब्रेरी के लिए आर्थिक मदद की घोषणा

72
0



गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सावंददाता अंशु सोनी : पंडित माधवराव सप्रे जिला प्रेस क्लब परिसर में आज पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान ने क्लब परिसर में गार्डन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए तथा कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने ई-लाईब्रेरी भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।मुख्य अतिथि मरवाही विधायक एवं मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रणव कुमार मरपची ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मां के नाम एक पेड़’ अभियान के तहत प्रेस क्लब द्वारा किया गया पौधरोपण सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में मीडिया और जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने पौधों की देखभाल पर जोर देते हुए कहा कि केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उन्हें बड़ा होने तक सुरक्षित रखना भी जरूरी है।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, उपाध्यक्ष उपेंद्र बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष मधुबाबा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत, सीईओ जिला पंचायत मुकेश रावटे सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।उद्यानिकी विभाग द्वारा आम, आंवला, शहतूत, कदम्ब, पीपल और पॉम सहित विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे उपलब्ध कराए गए। क्लब परिसर के पीछे लगभग एक एकड़ क्षेत्र में 40 से अधिक पौधे रोपे गए।प्रेस क्लब अध्यक्ष अखिलेश नामदेव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि भवन निर्माण में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 50 लाख रुपए, जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ मद से 7.5 लाख रुपए, पूर्व विधायक डॉ. के.के. ध्रुव द्वारा 3 लाख रुपए की पुस्तकें तथा सांसद अरुण साव द्वारा 3 लाख रुपए शेड निर्माण हेतु उपलब्ध कराए गए थे।उन्होंने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जालान लगातार प्रेस क्लब और वाचनालय को सहयोग प्रदान करते रहे हैं। आज यह वाचनालय न केवल पत्रकारों बल्कि छात्रों के लिए भी अध्ययन और चिंतन का प्रमुख केंद्र बन चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here