Home Breaking प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि. में जन्माष्टमी पर झांकी का आयोजन किया गया

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि. में जन्माष्टमी पर झांकी का आयोजन किया गया

96
0



जन्माष्टमी पर लें मानव को मानवता का पाठ पढ़ाने का संकल्प : बीके नमिता

हिरमी – रावन : प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हिरमी के स्थानीय सेवा केंद्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर झाँकी का आयोजन किया गया। राधा कृष्ण की झांकी के आगे अतिथि श्रीमती तारणी राजपूत ( पूर्व जनपद सदस्य हिरमी ), पी. आर. वर्मा ( प्राचार्य ज्ञानोदय ), वेदप्रकाश वर्मा ( सरपंच प्रतिनिधि सकलोर ) दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नमिता बहन ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व प्राचीन काल से ही बहुत श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है। श्री कृष्ण सर्वगुण संपन्न संपूर्ण पावन देवता हैं। स्वर्णिम भारत का मालिक होने के कारण ने बैकुंठनाथ भी कहा जाता है। बहन जी ने भगवान श्री कृष्ण के दर्शाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। आज भौतिकता की चकाचौंध में मानव अंधा हो चुका है और मानवीय मूल्यों का पतन हो रहा है, जो चिंता का विषय है। हम सभी इस जन्माष्टमी पर्व पर मानव को मानवता का पाठ पढ़ा समाज को दिव्य बनाने का संकल्प लें, तो यह पर्व मनाने का अर्थ सार्थक होगा। इस मौके पर बच्चों की ओर से नृत्य पेश किया गया। इस अवसर पर बीके प्रीति, दिलेश्वर मढरिया, तन्मय राजपूत, पुरंदर जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here