
तिल्दा नेवरा: कल 13 अप्रैल को योगेन्द्र नारंग तिल्दा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके अष्टधातु फैरोमेटल प्लांट ताराशिव में दिनांक 07.08.25 के 18ः00 बजे से 08.08.25 के 06ः00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर मेन गेट के दीवाल के कुंडी को उखाडकर अंदर प्रवेश कर स्टोर रूम में रखे कच्चा लोहा के सामान तथा स्टोर रूम के उपर लगे एक नग सीसीटीवी कैमरा को चोरी कर ले गये है कि जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पतासाजी कर मुखबिर की सूचना पर ग्राम खम्हरिया के डिगेश कुमार वर्मा, नागेश्वर पाल, आर्यन वर्मा तथा ताराशिव के बाबा विश्वकर्मा के दुकानदार सन्नी कुमार सिंह को हिरासत में लेकर आरोपियो के कब्जे से चोरी गये मशरूका सीसीटीवी कैमरा, कच्चा लोहा का टुकडा को जप्त किया गया तथा आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
नाम पता आरोपियान -01- डिगेश कुमार वर्मा पिता मोहन लाल वर्मा उम्र 27 साल 02- नागेश्वर पाल पिता राजेन्द्र पाल उम्र 29 साल 03- आर्यन वर्मा पिता श्रवण वर्मा उम्र 19 साल सभी निवासी ग्राम खम्हरिया थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0 04- सन्नी कुमार सिंह पिता लखिन्दर सिंह उम्र 25 साल निवासी ताराशिव थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0






