Home Breaking 15 अगस्त कमिंग सून, स्टंटबाजों का सोशल मीडिया पर नया रायपुर में...

15 अगस्त कमिंग सून, स्टंटबाजों का सोशल मीडिया पर नया रायपुर में खतरनाक खेल का ऐलान, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खतरनाक स्टंट

103
0
Oplus_131072



“मैं हूं डॉन” गाने की धुन पर दिखाया रोमांच, कैप्शन में लिखा – खेलते हैं फिर मौत का खेल

रायपुर: नया रायपुर की सड़कों पर बाइक स्टंट का खतरनाक खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार स्टंटबाजों ने खुलेआम सोशल मीडिया पर पुलिस और कानून व्यवस्था को चुनौती दे दी है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में कई युवक तेज रफ्तार में जानलेवा स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में “मैं हूं डॉन” गाना बज रहा है।वीडियो के कैप्शन में लिखा है – “15 अगस्त कमिंग सून”, साथ ही इंस्टाग्राम यूजर ‘आदर्श राइडर’ ने अपनी स्टोरी में पोस्ट करते हुए लिखा – “मिलो 15 को NSR की पब्लिक, खेलते हैं फिर मौत का खेल।” यह पोस्ट साफ तौर पर इशारा कर रहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर इन स्टंटबाजों ने नया रायपुर में खतरनाक बाइक राइडिंग का आयोजन करने का प्लान बनाया है।गौरतलब है कि 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे मौकों पर नया रायपुर की सड़कों पर बाइक रेसिंग और स्टंट के मामले अधिक देखने को मिलते हैं। इन करतबों से न केवल राइडर्स बल्कि आम लोगों की जान को भी गंभीर खतरा होता है।अब सवाल यह है कि इस खुलेआम ऐलान के बाद पुलिस ऐसे ‘मौत के खेल’ को रोकने के लिए क्या कदम उठाती है। फिलहाल, वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान और कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here