Home Breaking TILDA: रायखेड़ा विद्यालय में छात्र संघ शपथ ग्रहण संपन्न हुआ

TILDA: रायखेड़ा विद्यालय में छात्र संघ शपथ ग्रहण संपन्न हुआ

43
0



रायखेड़ा विद्यालय में छात्र संघ शपथ ग्रहण संपन्न हुआ,,,,

तिल्दा नेवरा : स्वामी आत्मानंद हिंदी ब अंग्रेज़ी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा विकासखंड तिल्दा में छात्र संघ पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह 12 अगस्त 2025 मंगलवार को आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत रायखेड़ा के सरपंच दिनेश वर्मा द्वारा सभी निर्वाचित छात्र संघ प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों लोकतांत्रिक पद्धति से छात्र संघ चुनाव संपन्न हुआ।जिसमें शाला नायक उदय सारथी बारहवीं कला,उप शाला नायक गुलशन यादव 12वीं वाणिज्य, छात्रा प्रतिनिधि मनीषा निषाद 12वीं कला, उप छात्रा प्रतिनिधि प्रभा धीवर 12 वी कला, क्रीड़ा प्रभारी निहाल साहू दसवीं, स्वच्छता प्रभारी यामिनी वर्मा दसवीं, सांस्कृतिक प्रभारी श्रुति वर्मा 12वीं विज्ञान,अनुशासन प्रभारी इशा चंद्रवंशी 12वीं कला, स्वास्थ्य प्रभारी अनीता धीवर 12वीं कला, कक्षा प्रतिनिधि 12वीं शुभम धीवर कला,योगेश्वरी साहू विज्ञान, गुलशन यादव वाणिज्य,कक्षा प्रतिनिधि 11वीं टकेश्वरी सेन विज्ञान, श्वेता चंद्रवंशी वाणिज्य,पूजा यादव कला, कक्षा प्रतिनिधि दसवीं कुणाल यदु,कक्षा नवमी कनक यादव, रितु वर्मा निर्वाचित हुए साथ ही अंग्रेज़ी माध्यम से शालानायक उपांशु चक्रधारी, छात्रा प्रतिनिधि निशा वर्मा, उप शाला नायक अनमोल वर्मा, उप छात्रा प्रतिनिधि भावना सिंह चौहान, अनुशासन मंत्री मयंक, अंशुल, प्राची, नितेश, क्रीड़ा सचिव हिना, राहुल, ज्योत्सना, लोकेश, सांस्कृतिक प्रभारी सोनम, शिवांगी, मुक्ता, परिधि, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण प्रभारी याशिका, महेंद्र, हर्ष, छवि, नगलक्ष्मी, चंचल, सभा मंत्री आयुष, कल्पना, देवराज, हर्ष इस अवसर पर पेमेंद्र वर्मा, मारुति नंदन वर्मा, बालकृष्ण वर्मा, मालती शांडिल्य, चंद्रशेखर नायक, जगमोहन साहु, रूखमणि नायक,जी के वर्मा (प्रभारी प्राचार्य) तुलसीराम साहू संकुल समन्वय , जे के वर्मा, स्मृति दबडघाव, सरिता, मोती, निक्की, अन्नू वर्मा, श्रुचि पांडे, नितिन अग्रवाल, निर्मला, प्रतिभा, बाबूलाल, श्रद्धा, रवीना, अभिनेश्वर ऐश्वर्या, तनु, मयंक, रुपेश, प्रखर सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को सरपंच दिनेश वर्मा ने बधाई दिए एवं शुभकामनाओं के साथ शाला के विकास में अपनी भूमिका निभाने के लिए आह्वान किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here