Home Breaking व्यापारी से 15 लाख की लूट की कहानी निकली झूठी, MCX में...

व्यापारी से 15 लाख की लूट की कहानी निकली झूठी, MCX में हुए नुकसान की भरपाई के लिए रची साजिश

92
0



व्यापारी से 15 लाख की लूट की कहानी निकली झूठी, MCX में हुए नुकसान की भरपाई के लिए रची साजिश…

रायपुर: राजधानी के पंडरी थाना क्षेत्र में बोरवेल पार्ट्स कारोबारी के साथ 15 लाख रुपये की लूट की कहानी झूठी साबित हो चुकी है. रायपुर SP लाल उमेद सिंह ने आज खुलासा करते हुए बताया कि प्रार्थी (चिराग जैन) लगातार अपने बयान बदल रहा था. इससे पुलिस को शक हुआ कि उसने झूठी कहानी गढ़कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. लगातार बयान बदलते रहने से पुलिस का शक गहराया.पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो चिराग जैन ने बताया कि उसे MCX में भारी नुकसान हुआ था और बड़ी रकम की देनदारी के लेकर वह परेशान था. इसलिए उसने यह झूठी कहानी रची और पुलिस में फर्जी मामला दर्ज कराया. अब सच सामने आने के बाद पुलिस फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थी चिराग के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.बता दें, बोरवेल पार्ट्स कारोबारी चिराग जैन सेक्टर-5 देवेंद्र नगर स्थित श्री. इंटरप्राइजेज के संचालक हैं. बीते दिन 11 अगस्त को उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात बाइक सवारों ने उसे रोक कर 15 लाख रुपए समेत सोने की चैन व अंगूठियां लूट लिया. शिकायत पर क्राइम ब्रांच और पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए 6 अलग-अलग टीमें गठित कर शहरभर में तत्काल नाकेबंदी कर संदेहियों की जांच-पड़ताल की. यहां तक कि पुलिस ने 700 CCTV कैमरे तक खंगाल डाले. इस दौरान पुलिस ने 3 संदेहियों के खिलाफ लूट की धाराओं में FIR दर्ज भी कर दिया था. लेकिन प्रार्थी (चिराग जैन) के लगातार बदलते बयानों से पुलिस के शक की सुई उलटी घुम गई.चिराग की मनगढ़त कहानीकारोबारी चिराग जैन ने पुलिस से अपनी शिकायत में मनगढ़त कहानी सुनाई थी कि लुटेरों ने वारदात के दौरान कारोबारी को रास्ता पूछने के बहाने रोका और नकद रकम समेत सोने-चांदी की चेन-अंगूठियों को लूटकर फरार हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here