
रायपुर छत्तीसगढ़: देश विदेश में प्रसिद्ध बाल योगेश्वर संत श्री राम बालक दास जी महात्यागी के जन्म उत्सव पर गौशाला जामडी पाटेश्वर आश्रम कौशल्या धाम में छत्तीसगढ़ पशुधन विकास विभाग में कार्य आधारित मानदेय पर कार्य करने वाले वाले प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गौसेवा संघ ने श्री राम बालक दास जी महा त्यागी और विश्व विख्यात कथा वाचक साध्वी सरस्वती देवी दीदी जी से भी मुलाकात किया । संत श्री रामबालक जी महाराज जो गौसेवा आयोग के संरक्षक हैं अभी हाल ही में गोधाम योजना लाने में महाराज जी का विशेष योगदान है पूरे छत्तीसगढ़ में गोधाम योजना लाने में महाराज बालक दास जी महाराज का विशेष योगदान है वह शुरू से ही गौ माता के प्रति गंभीर थे और उनका एक सपना भी था कि गौ माता को सही तरीके से संरक्षण मिले और आज मुख्यमंत्री श्रीविष्णु देव साय जी ने पहल किया और आयोग के तरफ से भी पहल किया गया इन सभी गोधाम में पशुओं का उपचार के लिए देखभाल के लिए प्रशिक्षित प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता को प्राथमिकता दिया जाएगा। साथ ही सभी गोधाम में यादव की नियुक्ति किया जाएगा जिनका भी वेतनमान दिया जाएगा। इस तरह से जो छत्तीसगढ़ में आए दिन एक्सीडेंट तस्करी इनके ऊपर विराम लगेगा । और एक अच्छा पहल है साध्वी दीदी ने भी गौ माता के प्रति गंभीर हुई और बोली कि वास्तव में आज गौ माता की दुर्दशा छत्तीसगढ़ और एमपी में है और यह दोनों सरकार बहुत जल्द गौ माता के प्रति गंभीर हो और सभी गौ माता को संरक्षण मिले । संघ के प्रमुख में चंद्रशेखर सिंह राजपूत पुष्पकांत शर्मा जी धर्मेश अटनागर जी ने संयुक्त रूप से बताएं कि आज महाराज जी की आशीर्वाद से और छग सरकार और गौसेवा आयोग के पहल पर हमें हमारी संघ को न्याय मिला और हम महाराज जी की आदेश अनुसार सभी गोधाम में नियुक्ति होने पर ईमानदारी से कार्य करेंगे आज 25 साल होने के बाद हमें गोधाम योजना में प्राथमिकता दिया गया उनके लिए माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं जी उनके कैबिनेट मंत्री साथ में आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल जी संरक्षक संत श्री बालक दास जी महाराज को हमारे छग कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता संघ के द्वारा धन्यवाद देते है जो गौमाता को संरक्षित किया गया ।इस मुलाकात में विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता मौजूद थे जिनमें बालोद से किशोर साहू मानपुर मोहला से ज्ञानीराम यादव अमरसिंह पाल यादों भुवार्य रायपुर से भूषण देवांगन दुर्ग से राजेश शर्मा देवेंद्र साहू देवानंद साहू तुलंद्र यादव पुरण सिंह कोर्राम नीलकंठ सिन्हा महेंद्र यादव यशवंत वर्मा दिनेश साहू इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।






