Home Breaking सड़क हादसे में मोना सेन घायल, नेशनल हाईवे-30 पर कार और बाइक...

सड़क हादसे में मोना सेन घायल, नेशनल हाईवे-30 पर कार और बाइक में हुई टक्कर, केश शिल्प बोर्ड अध्यक्ष समेत तीन लोग घायल

115
0
Oplus_131072



कोंडागांव: कोंडागांव जिले में सड़क हादसा फिर से एक बार तेज़ रफ्तार कहर एक बार फिर हादसे का कारण बन गई। फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्सू-कोकोड़ा ढाबा के पास मंगलवार को राज्य मंत्री एवं छत्तीसगढ़ शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष मोनासेन नेताम की गाड़ी की एक बाइक के साथ आमने-सामने से भिड़ंत हुई। हादसे में मंत्री मोनासेन समेत तीन लोग घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोनासेन नेताम किसी शासकीय दौरे पर थीं इसी दौरान सामने से आ रही तेज़ रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इलाज जारी घटना में मंत्री मोनासेन नेताम को गंभीर चोट आई हैं और उन्हें इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके ड्राइवर और बाइक सवार दो युवक भी घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। तीनों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है और हादसे के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here