
कवर्धा छत्तीसगढ़: सावन के तीसरे सोमवार को कवर्धा के प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा कांवड़ियों और शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से की जा रही पुष्पवर्षा के दौरान एक LED प्रोजेक्टर हवा से एक युवक के ऊपर गिर गया, जिससे युवक बेहोश हो गया।यह घटना तब हुई जब हजारों की संख्या में कांवड़िए और शिवभक्त बाबा भोरमदेव मंदिर में भक्ति और श्रद्धा में लीन थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव भी इस अवसर पर मौजूद थे।गनीमत रही कि LED प्रोजेक्टर गिरने के बावजूद युवक को गंभीर चोटें नहीं आईं। हालांकि, इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इतनी बड़ी भीड़ के बीच सुरक्षा मानकों और उपकरण के रखरखाव में हुई यह चूक चिंता का विषय है।इस घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं और भविष्य में ऐसे आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की मांग की जा रही है।






