Home Breaking हिरमी में धूमधाम से मनाई गई डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती

हिरमी में धूमधाम से मनाई गई डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती

86
0



हिरमी – रावन: छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्न द्रष्टा डॉ. खूबचंद बघेल की 125वीं जयंती हर वर्ष की तरह इस इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ग्राम इकाई हिरमी द्वारा ज्ञानोदय विद्यालय परिसर में बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि- खोडसराम कश्यप ( केंद्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ) अध्यक्षता सुनीता वर्मा ( राजप्रधान बलौदाबाजार राज छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ) विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र कश्यप ( भूतपूर्व राजप्रधान बलौदाबाजार राज ), धर्मेन्द्र सरसीहा ( भूतपूर्व राजप्रधान बलौदाबाजार राज ), डॉ मोहन लाल वर्मा ( सभापति उद्योग एवं सहाकारिता समिति जिला पंचायत बलौदाबाजार ),, हरिराम वर्मा ( राजप्रधान अर्जुनीराज ),, ठाकुर राम वर्मा ( राजप्रधान तिल्दा राज ), रामखिलावन वर्मा ( राजप्रधान पलारी राज ) थे l कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा डॉ. बघेल के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। दीप प्रज्ज्वलन के साथ राजकीय गीत की गूंज ने कार्यक्रम को गरिमामय प्रारंभ प्रदान किया l इस अवसर पर डॉ. बघेल के जीवनवृत्त, विचारों और सामाजिक आंदोलनों पर आधारित वक्तव्यों ने कार्यक्रम को विचारशील और प्रेरणास्पद स्वरूप दिया। दिलेश्वर मढरिया ( सचिव ) ने बताया कार्यक्रम का समापन डॉ. बघेल के सपनों के छत्तीसगढ़ के निर्माण हेतु सामूहिक संकल्प के साथ हुआ। आयोजकों ने यह विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में इस परंपरा को और भव्यता के साथ आगे बढ़ाया जाएगाl साथ ही नवीन महिला / पुरूष पदाधिकारियों के चुनाव संबंधी चर्चा की गई जिसमें निम्नांकित व्यक्तियों का चुनाव किया l महिला वर्ग संरक्षक गायत्री वर्मा, मधु वर्मा, श्रीमती निरूपा वर्मा, अंगिता वर्मा अध्यक्ष शैल वर्मा, उपाध्यक्ष अन्नू वर्मा कोषाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा,सचिव कामिनी वर्मा,सहसचिव श्रथ्दा वर्मा सर्वसम्मति से मनोनीत किया l पुरुष वर्ग मेँ संरक्षक डाँ. मोहन लाल वर्मा, गजेन्द्र वर्मा, पीलूराम वर्मा, दौलेश्वर वर्मा, ग्राम प्रमुख तुलसीराम वर्मा,अध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा,उपाध्यक्ष अरूण वर्मा,सचिव दिलेश्वर मढरिया कोषाध्यक्ष, संजय धुरंधर,युवाध्यक्ष भानूप्रताप वर्मा कार्यवाहक गनपत लाल वर्मा को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here