Home Breaking तिल्दा नेवरा में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, दीनदयाल उपाध्याय चौक पर आर्थिक...

तिल्दा नेवरा में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, दीनदयाल उपाध्याय चौक पर आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम संपन्न

137
0
Oplus_131072



तिल्दा नेवरा नितिन कुमार जायसवाल: ED कि कार्यवाही को लेकर पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम जारी रहा, इसी तारतम्य में राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा नगर पालिका क्षेत्र के दीनदयाल उपाध्याय चौक में दोपहर 12 बजे से 02 बजे तेज ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेताओं द्वारा आर्थिक नाकेबंदी कर चक्काजाम किया गया था।बता दे यह पुरा चक्काजाम पूर्व छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया था। ज्ञात को की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के गिरफ्तारी को लेकर और अंधाधुंध पेड़ कटाई साथ ही बिजली कि कटौती को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।सुबह से नगर को पुलिस की छावनी में तब्दील कर दिया गया था,नगर के प्रमुख चौक चौराहों में पुलिस बल तैनात किया गया था।प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन करता और पुलिस के बीच झूमा झटकी देखने को भी मिला।कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने उग्र धरना प्रदर्शन किया, साथ ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बारिश में भीगते हुए देश के प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। इस दौरान नगर और क्षेत्र कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here