Home Breaking खेत में मोबाइल चलाना पड़ा महंगा, बिजली की चपेट में आने से...

खेत में मोबाइल चलाना पड़ा महंगा, बिजली की चपेट में आने से नाबालिग समेत 2 की मौत, 6 घायलों का इलाज जारी…

78
0
Oplus_131072



बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिल रहा है. यहां खेती कार्य में जुटे नाबालिग समेत 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. पूरा मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, बेलसर गांव में कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे. मोबाइल चलाने के दौरान उनपर आकाशीय बिजली गिर गई. हादसे में नाबालिग की मौत हो गई. अन्य लोगों को शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इलाज के दौरान सुवेश्वर नगेशिया ने दम तोड़ दिया. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. घायलों का नाम :-संतोष तिग्गा पिता बहादुर तिग्गा उम्र 40 वर्ष जाति उरांव पता बेलसर थाना शंकरगढ़.सुशीला तिग्गा पति संतोष तिग्गा उम्र 35 वर्ष जाति ऊराव पता बेलसर थाना शंकरगढ़.संतोष अगरिया पिता भोला अगगरिया उम्र 24 वर्ष पता बेलसर थाना शंकरगढ़.धनेश्वर अगरिया पिता धरमपाल उम्र 19 वर्ष पता बेलसर थाना शंकर गढ़.मन रखनन पिता स्वर्गीय लूथे उम्र पच्चीस वर्ष जाति अगरिया पता बेलसर थाना शंकर गढ़.लोखनाथ पिता पिता बच्चू राम राम उम्र 55 वर्ष जाति कंवर पता इंदाकोन थाना शंकरगढ़.मृतकों के नाम :-मनेश्वर अगरिया पिता धर्मपाल उम्र 18 वर्ष पता बेलसर थाना शंकरगढ़.सुवेश्वर नगेशिया पिता पता भरतपुर उम्र लगभग 37 वर्ष। थाना शंकरगढ़.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here