
ऐसी दीवानगी… हाथों में IVड्रिप लगाकर सैयारा देखने पहुंचा फैन
न्यूज डेस्क दिल्ली: निर्देशक मोहित सूरी की Ahaan Panday और Aneet Padda स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है। फिल्म को दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है, खासकर इसकी इमोशनल लव स्टोरी और दिल टूटने की सच्ची दिखने वाली कहानी के लिए, जो मोहित सूरी की पिछली हिट फिल्म ‘आशिकी 2’ की याद दिलाती है।फिल्म का असर दर्शकों पर इतना गहरा रहा है कि एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह अस्पताल की IV ड्रिप लगे हाथ से थिएटर में बैठकर फिल्म देखता नजर आ रहा है। फैज़ल एक युवा फैन है, जो खुद को एक कलाकार भी बताता है। ये शख्स सोशल मीडिया पर वायरल है।






