
छत्तीसगढ़: 3000 फीट की ऊंचाई पर जान जोखिम में डालकर बनाई जा रही रीलें, ढोलकल गणेश बना नया सोशल मीडिया बैकड्रॉप छत्तीसगढ़ से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग 3000 फीट की ऊंचाई पर खतरनाक अंदाज में फोटो और रील बनाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो दंतेवाड़ा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ढोलकल गणेश का है, जो आस्था का प्रतीक माना जाता है।पहाड़ की चोटी पर स्थापित भगवान गणेश की इस प्रतिमा तक पहुंचने का रास्ता बेहद दुर्गम है, लेकिन अब यह जगह रील बनाने वालों की पसंदीदा लोकेशन बनती जा रही है। वीडियो में लोग सुरक्षा को नजरअंदाज कर खतरनाक पोज़ देते हुए फोटो खिंचवाते दिख रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रद्धा की इस जगह को लोग अब केवल सोशल मीडिया पर दिखावे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था और जागरूकता बढ़ाने की मांग भी की जा रही है।






