
3 साल में 7 बार सांप ने काटा: अस्पताल पहुंची महिला को देख डाक्टर हुए हैरान
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: बांदा जिले में एक महिला को पिछले तीन सालों में सात बार सांप ने काटा है. हर बार से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और हर बार वह ठीक हो गई. यह घटना बांदा जिले के कोर्रही गांव में हुई है. 36 वर्षीय महिला, रोशनी को 7 बार सांप ने काटा है, और हर बार वह बच गई है. यह घटना तब हुई जब वह नाली साफ कर रही थी. पड़ोस के एक युवक जुबैर ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जब उसकी हालत बिगड़ने लगी. डॉक्टरों ने उसे एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया र वह ठीक हो गई.परिजनों और गांववालों का कहना है कि सांप सिर्फ रोशनी को ही निशाना बना रहा है. उनका यह भी कहना है कि सांप को कई बार मंदिरों और देव स्थानों पर भी देखा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि यह एक असामान्य घटना है र वे हैरान हैं कि कोई महिला सात बार सांप के काटने के बाद भी जीवित है.






