Home Breaking प्रेम संबंध का खौफनाक अंत, प्रेमी ने की युवती की गला दबाकर...

प्रेम संबंध का खौफनाक अंत, प्रेमी ने की युवती की गला दबाकर हत्या, थाने जाकर किया सरेंडर

121
0
Oplus_131072



प्रेम संबंध का खौफनाक अंत, प्रेमी ने की युवती की गला दबाकर हत्या, थाने जाकर किया सरेंडर

न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश मथुरा: शहर कोतवाली क्षेत्र की राधा नगर कॉलोनी में बुधवार को प्रेम संबंधों का खौफनाक अंत सामने आया। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी खुद नशे की हालत में कृष्णानगर चौकी पहुंचा और आत्मसमर्पण करते हुए कहा—”मुझसे गलती हो गई है”। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान राहुल राजपूत, निवासी फतेहपुर सीकरी, के रूप में हुई है। वह कृष्णानगर बाजार में महिलाओं को मेहंदी लगाने का कार्य करता है। करीब तीन वर्ष पूर्व राहुल की मुलाकात 22 वर्षीय मोनिका से हुई थी, जो एक कॉस्मेटिक की दुकान में काम करती थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध गहरे हो गए।करीब दो महीने पहले राहुल ने मोनिका की कॉलोनी में ही एक कमरा किराए पर लिया था, जहां दोनों अक्सर मिला करते थे। बुधवार सुबह मोनिका अपने घर से दुकान जाने के बहाने निकली, लेकिन वह सीधे राहुल के कमरे पर पहुंची। वहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर राहुल ने मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी।सूचना पर पहुंची पुलिस को कमरे में युवती का शव पड़ा मिला। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई है।

बाइट – भूषण वर्मा, सीओ सिटी:”आरोपी ने चौकी आकर खुद अपराध स्वीकार किया है। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here