Home Breaking सैयारा पर रिलीज होने से पहले ही सेंसर बोर्ड की कैंची चल...

सैयारा पर रिलीज होने से पहले ही सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई, अहान पांडे और अनीत पड्डा के एक सीन को डिलीट करने को कहा है, जो 10 सेकेंड का है…

124
0



सैयारा’ पर रिलीज होने से पहले ही सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है। अहान पांडे और अनीत पड्डा के एक सीन को डिलीट करने को कहा है, जो 10 सेकेंड का है…

न्यूज डेस्क मुंबई: सैयारा’ पर रिलीज से पहले चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 10 सेकेंड का आपत्तिजनक सीन और 4 डायलॉग्स पर भी काट-छांटअहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म 18 जुलाई, शुक्रवार को दस्तक दे रही है। पर इससे पहले सेंसर बोर्ड की कैंची भी चली है। मेकर्स से एक सीन को डिलीट करने को कहा गया है। साथ ही 4 विवादित शब्दों को भी हटाने को कहा है।एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ‘सैयारा’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। उनके अपोजिट अनीत पड्डा नजर आएंगी। दोनों के रोमांटिक सीन्स पहले ही सोशल मीडिया और यूथ के बीच खलबली मचा चुके हैं। ये 18 जुलाई को दस्तक देने वाली है। पर इससे पहले सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव करने को कहा है।’सैयारा’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची’बॉलीवुड हंगामा’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने ‘सैयारा’ फिल्म के एक 10 सेकेंड के सीन को डिलीट करने को कहा, जो अहान पांडे और अनीत पड्डा का आपत्तिजनक सीन है। इसके अलावा फिल्म से चार जगहों पर विवादित शब्द हटाने को भी कहा है। इन बदलाव के बाद मेकर्स को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से U/A 16+ सर्टिफिकेट मिल जाएगा।एक सीन में डिस्क्लेमर लगाने को बोलाइसके अलावा एक सीन में अहान और अनीत बाइक पर हैं और उन्होंने हेलमेट नहीं पहना है। यहां पर मेकर्स से एक डिस्क्लेमर लगाने को कहा है। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2 घंटे 36 मिनट और 50 सेकेंड की है। राइटर्स संकल्प सदाना और रोहन शंकर हैं। प्रोड्यूसर अक्षय विधानी हैं।’सैयारा’ फिल्म का ट्रेलरमोहित सूरी ने ‘सैयारा’ पर क्या कहा?मोहित सूरी ने कहा, ‘ये फिल्म मेरी लाइफ में ऐसे वक्त पर आई, जब मेरी पिछली फिल्में चली नहीं थीं।’ मोहित का कहना है कि उन्हें अनीत और अहान से ज्यादा सच्चे एक्टर्स नहीं मिलते। उनसे सीनियर फिल्ममेकर ने ये भी कहा था कि ‘सैयारा’ जैसी लव स्टोरी बनाकर समय और पैसा दोनों बर्बाद कर रहे हैं। इस फिल्म का क्या हश्र होगा, ये तो शुक्रवार को पता चल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here