
छत्तीसगढ़ क़े भिलाई : सुपेला थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय किशोर रौनक दुबे की मौत हो गई। हादसा रात करीब 10 बजे हुआ, जब वह तेज रफ्तार से स्कूटी चला रहा था। स्कूटी की रफ्तार काफी तेज थी। तभी अचानक सामने एक आवारा कुत्ता आ गया। रौनक ने ब्रेक मारने की कोशिश की, लेकिन स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सड़क किनारे बनी गहरी नाली में गिर पड़ा।
गंभीर चोटें, अस्पताल में मौत….रौनक को सिर और सीने पर गंभीर चोटें आई थीं। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया।






