
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को अमरकंटक में बड़ी सौगात : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से मिलेगी 5 एकड़ भूमि, आबंटन की प्रक्रिया शुरू अमरकंटक में बनेगा सर्वसुविधा युक्त श्रद्धालु भवन अमरकंटक में श्रद्धालुओं को मिलेगी स्थायी सुविधाकांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं, भक्तों और पर्यटकों को अब मिलेगी ठहरने, भोजन, स्नान और चिकित्सा की सुविधा, सांस्कृतिक केंद्र की भी स्थापना होगी सावन मास में छत्तीसगढ़ से हर वर्ष बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री अमरकंटक पहुंचते हैं। इन श्रद्धालुओं की सुविधा और सम्मानजनक ठहराव के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के पवित्र तीर्थ स्थल अमरकंटक में छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए 5 एकड़ भूमि का आवंटन मिलने जा रहा है। स्थानीय प्रशासन स्तर पर आबंटन की प्रक्रिया जारी है। आबंटन के बाद इस भूमि पर जल्द ही एक सर्व-सुविधा युक्त श्रद्धालु भवन का निर्माण किया जाएगा।इस भवन में श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, स्नान-शौचालय, चिकित्सा, पार्किंग तथा सांस्कृतिक गतिविधियों की व्यवस्था की जाएगी। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने इस प्रस्ताव को खुले मन से स्वीकार किया और तत्परता से सभी प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी करा रही है, जिसके लिए छत्तीसगढ़वासी सदा आभारी रहेंगे। यह सहयोग केवल भूमि आवंटन भर नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं के प्रति सेवा भावना और साझा संस्कृति का आदर भी है।







