Home Breaking श्याम मंदिर में 25 लाख की चोरी! CCTV में कैद हुई वारदात,...

श्याम मंदिर में 25 लाख की चोरी! CCTV में कैद हुई वारदात, पुलिस ने जारी की चोरी हुए गहनों की तस्वीरें

49
0
Oplus_131072



श्याम मंदिर में 25 लाख की चोरी! CCTV में कैद हुई वारदात, पुलिस ने जारी की चोरी हुए गहनों की तस्वीरें

रायगढ़: रायगढ़ शहर के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक श्याम मंदिर में हुई चोरी की सनसनीखेज वारदात ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है। 13-14 जुलाई की रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान श्याम के मुकुट, छत्र, कुंडल, गलपटिया और करीब 2 लाख नकद समेत कुल 25 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति चुरा ली।चोरी का तरीका और CCTV में कैद हुई हरकतपुलिस की बड़ी कार्रवाईपुलिस ने मांगी आम जनता से मददपुलिस अधीक्षक का बयान:चोरी का तरीका और CCTV में कैद हुई हरकतरात के अंधेरे में एक चोर प्लास्टिक ओढ़कर मंदिर में दाखिल हुआ। कैमरे में कैद हुई फुटेज में साफ देखा गया कि वह गेट का ताला तोड़ते हुए गर्भगृह तक पहुंचता है। अंदर वह करीब आधे घंटे तक मौजूद रहा और भगवान के सोने-चांदी के गहनों के साथ पुजारी द्वारा रखी गई नकदी और दानपेटी से रकम भी लेकर फरार हो गया।पुलिस की बड़ी कार्रवाईसिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है।डॉग स्क्वॉड की मदद से आसपास के इलाके की सघन जांच की गई है।कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने मांगी आम जनता से मददरायगढ़ पुलिस ने चोरी गए गहनों की तस्वीरें सार्वजनिक की हैं और आम नागरिकों, सराफा कारोबारियों और ज्वेलर्स से अपील की है कि:यदि कोई व्यक्ति इन गहनों को बेचने या गिरवी रखने आता है तो तुरंत इन नंबरों पर सूचना दें – सिटी कोतवाली: 9479193209 पुलिस कंट्रोल रूम: 9479193299पुलिस ने यह भी भरोसा दिलाया है कि जानकारी देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।पुलिस अधीक्षक का बयान:एसपी रायगढ़ ने कहा,“चोरी की इस गंभीर वारदात की हर पहलू से जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और जल्दी ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।”यह मामला न केवल एक धार्मिक स्थल में अक्षम्य अपराध का उदाहरण है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी को लेकर भी कई सवाल खड़े करता है। फिलहाल, रायगढ़ पुलिस की हरकतें तेज हैं और जनता की निगाहें अब चोरों की गिरफ्तारी पर टिकी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here